जनपद सूरजपुर के अंतर्गत नवीन उचित मूल्य की दुकान किये गये प्रस्तावित , संचालन हेतु 24 दिसम्बर तक कर सकते हैं आवेदन
हिंद शिखर न्यूज । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार राषनकार्डधारियों के सुविधा के लिए मूल उचित दुकान से पृथक कर नवीन उचित मूल्य दुकान प्रस्तावित की गई है, जिससे राषनकार्डधारियों को लाभांवित किया जा सके। जनपद पंचायत सूरजपुर के अंतर्गत मूल उ.मू.दु शिवनंदनपुर से पृथक कर षिवनंदनपुर वार्ड नं 17 प्रस्तावित नवीन दुकान है, जिसमें वार्ड क्र 5-18,16-20 शामील किये गये हैं। इसी प्रकार उ.मू.दु कंदराई से पृथक कर कंदराई वार्ड नं 16 प्रस्तावित नवीन दुकान है, जिसमें वार्ड क्र 16-18 शामील किये गये हैं। जयनगर कासापारा वार्ड नं 16 प्रस्तावित कर वार्ड क्रं 14-18, बसदेई रजवारीपारा वार्ड नं 03 प्रस्तावित कर वार्ड क्रं 1-10, सतपता यादवपारा वार्ड नं 13 प्रस्तावित कर वार्ड क्रं 11-20, कुरवां वार्ड नं 11 प्रस्तावित कर वार्ड क्रं 11-20, रामनगर कासापारा वार्ड नं 09 प्रस्तावित कर वार्ड क्रं 11-20, कुंजनगर वार्ड नं 15 प्रस्तावित कर वार्ड क्रं 11-20, कल्याणपुर वार्ड नं 16 प्रस्तावित कर वार्ड क्रं 11-20 शामील किये गये हैं।
विकासखण्ड सूरजपुर में शासकीय उचित मूल्य दुकान उ.मू.दु षिवनंदनपुर वार्ड नं 17, उ.मू.दु कंदराई वार्ड नं 16, उ.मू.दु जयनगर कासापारा वार्ड नं 16, उ.मू.दु बसदेई रजवारीपारा वार्ड नं 03, उ.मू.दु सतपता यादवपारा वार्ड नं. 13, उ.मू.दु कुरवां वार्ड नं 11, उ.मू.दु रामनगर वार्ड नं 09, उ.मू.दु कुंजनगर वार्ड नं 15, उ.मू.दु कल्याणपुर वार्ड नं 16, उ.मू.दु. संजयनगर, उ.मू.दु षिवसागरपुर, उ.मू.दु पतरापारा, उ.मू.दु तेंदुपारा, उ.मू.दु तेंदुपारा, उ.मू.दु वार्ड क्र 02 माईनस कालोनी बिश्रामपुर, उ.मू.दु वार्ड क्र 10 महात्मागांधी वार्ड बिश्रामपुर का नवीन आबंटन किया जाना हैं। जिसके लिए आमजनों, सहकारी समितियाॅ, वृहद आदिम जाति बहुउद्देषीय सहकारी समिति (लेम्पस, प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति तथा स्थानीय स्वषासीय निकाय के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। जिसमें इच्छुक संस्था 24 दिसम्बर 2020 तक कार्यालयीन समय शाम 5ः30 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय सूरजपुर में उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप अनुसार आवेदन जमा कर सकते हैं।