चरित्र संदेह पर पत्नी की गला दबाकर कैंची से की हत्या , पति हिरासत में
विनोद शुक्ला हिंद शिखर न्यूज़ कोरबा / रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत पोड़ीबहार क्षेत्र में पुष्पा श्रीवास 35 वर्ष का शव घर में शयनकक्ष में मिला है। लहूलुहान स्थिति में शव मिलने की खबर से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना दिए जाने पर रामपुर क्षेत्र की पुलिस पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। फारेंसिंक एक्सपर्ट ने भी घटना स्थल की जांच की । महिला के गले में धारदार हथियार से चोट के निशान पाये गए। इस मामले को लेकर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और उनसे मिली जानकारी के आधार पर मृतका के पति विजय श्रीवास को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा कि चरित्र संदेह को लेकर अक्सर दंपत्ति में वाद-विवाद हुआ करता था। कई मौकों पर मारपीट की घटनाभी हो चुकी थी।
रामपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतका का पति हेयर कटिंग सेलून में काम करता है। महिला की हत्या कैंची से हमला कर और गला दबा कर की गई है।