1 नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे सतरेंगा पर्यटन केंद्र का उद्घाटन
विनोद शुक्ला कि रिपोर्ट जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के मॉरीशस कहे जाने वाले सतरेंगा पर्यटन स्थल का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे सतरेंगा को 3 करोड रुपए की लागत से पर्यटन केंद्र में विकसित किया जा रहा है पूर्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 28 फरवरी को सतरेंगा केंद्र का उद्घाटन करने वाले थे इस दौरान कैबिनेट की बैठक होने की भी संभावना थी यह कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया था उसके बाद कोरोना काल चालू होने से सतरेंगा का उद्घाटन नहीं हो पा रहा था अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1 नवंबर को रायपुर से इसका उद्घाटन करेंगे इस पर्यटन केंद्र में लोगों को आकर्षित करने के लिए लग्जरी रिजॉर्ट्स फ्लोटिंग रेस्टोरेंट मोटर वोटिंग ट्रेकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी कोरोना संक्रमण के कारण से यह पर्यटन केंद्र लंबे समय तक बंद रहा है छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश वासियों को एक अतुलनीय पर्यटक केंद्र की सौगात देंगे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस पर्यटन केंद्र को विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग में 3 करोड रुपए खर्च किए हैं इसके अलावा जिला प्रशासन एवं स्थानीय निवासियों का भी योगदान महत्वपूर्ण रहा है