हट रहे हैं प्रतिबंध तो क्यों बंद है कोरबा से चलने वाली रेलगाडिय़ां, भाजपा ने एआरएम को सौंपा ज्ञापन
विनोद शुकला कि रिपोर्ट जिला कोरबा
कोरबा। भारतीय जनता पार्टी कोसाबाड़ी मंडल के द्वारा कोरबा रेलवे स्टेशन प्रबंधक को ट्रेनों के परिचालन के लिए ज्ञापन सौंपा गया। लॉकडाउन से पहले कोरबा से अनेक प्रकार की ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था, पर लॉकडाउन खुलने के बाद आंशिक रूप से ट्रेनों का संचालन किया गया , उसमें भी महत्वपूर्ण ट्रेन हसदेव एक्सप्रेस मेमू ट्रेनों का संचालन भी बंद कर दिया गया है। इसके कारण कोरबा की आम जनता व गरीब लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है । बीमारी की हालत में भी मरीजों को इलाज के लिए बाहर ले जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । परीक्षार्थियों को परीक्षा देने व व्यावसायिक कार्यों के साथ ऐसे अनेक कामों में बाधा आ रही है । कहा गया कि जब केंद्र सरकार के द्वारा लॉकडाउन के संबंध में सारी पाबंदियों हटाई जा रही है तो, कोरबा से चलने वाली समस्त ट्रेनों को यथावत चालू किया जाना चाहिए। अन्यथा कोसाबाड़ी मंडल के द्वारा तीव्र आंदोलन किया जावेगा। इस विषय के साथ कोसा बाड़ी मंडल ने अपना ज्ञापन स्टेशन प्रबंधक को व बिलासपुर के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा है और इनके निराकरण नहीं होने की स्थिति में आंदोलन करने की भी चेतावनी दी गई है