बड़ा हादसा, एंबुलेंस पेड़ से टकराई, मरीज की मौत, बच्चा घायल
विनोद शुकला जिला कोरबा/ रायगढ़. जिंदल एयरपोर्ट के पास घटित सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंच चुकी थी। घटना आज सुबह 11 बजे की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह 11 बजे खरसिया की ओर से एक मरीज को लेकर आ रहे एंबुलेंस का चालक जिंदल एयरपोर्ट और स्कूल मार्ग के पास अपना नियंत्रण खो दिया और एंबुलेंस एक पेड़ से जा टकराई। इस घटना में एंबुलेंस के अंदर ही मरीज की मौत हो गई। वहीं उसके साथ एक बच्चा भी था, जिसके सिर पर गंभीर चोट आई है।
सूचना मिलते ही कोतरा रोड पेट्रोलिंग प्रभारी नरेंद्र यादव और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई और एंबुलेंस के अंदर सवार व्यक्ति को अस्पताल में शिफ्ट किया गया। घटना के बाद मौके से ड्राइवर फरार है। कोतरा रोड पुलिस फरार चालक की खोजबीन कर रही है।