रविवार को अंबिकापुर में 59 कोरोना पॉजिटिव सहित सरगुजा जिले में 75 संक्रमित

पवन गुप्ता, हिंद शिखर न्यूज़ अंबिकापुर.- शहर कोरोना का कहर अभी जारी है आज अंबिकापुर में 59 और सरगुजा जिले में 75 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनपुर 3 लुंड्रा 10 सीतापुर दो बतौली एक डीगमा दो चठिरमा एक दरीमा दो डीसी रोड तीन बौरी पारा दो नवापारा 3 मायापुर 7 दर्री पारा 3 ठाकुरपुर 3 गांधीनगर 3 पटेल पारा एक ब्रम्ह रोड चार बिशनपुर एक सेंट्रल जेल एक मुक्ति पारा एक देवीगंज रोड एक गोधनपुर एक भाटापारा एक केदारपुर एक परतापुर रोड एक अंबिकापुर दो भगवानपुर खुर्द एक सत्ती पारा दो गंगापुर दो अग्रसेन वार्ड एक घूट्रा पारा एक स्कूल रोड एक भगवानपुर कला एक गंगापुर खुर्द एक पुलिस लाइन एक नमना कला एक किसान राइस मिल 1 में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाए गए है।
वर्तमान में अब तक कुल सरगुजा जिले से 2806 व्यक्ति कोराना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसमें अंबिकापुर 2340 लखनपुर 83 उदयपुर 77 बतौली 96 लूंड्रा 76 सीतापुर 107 मैनपाट 27 व्यक्ति पाए गए हैं।