अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत प्रशासन द्वारा दुकानों के संचालन के लिए सूची जारी हुई है ।जिला प्रशासन ने सभी दुकानों के संचालन के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया है। कई दुकानें 6 घंटे के लिए खुलेगी तो कई दुकानें सप्ताह में एक या दो दिन खुलेंगी।
मोबाइल कंप्यूटर आईटी संबंधित दुकाने ज्वेलरी शॉप रेडीमेड गारमेंट की दुकान वस्त्रालय एवं साड़ी दुकान, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान ,शहर के अंदर रिंग रोड के अतिरिक्त ऑटोमोबाइल्स शॉप गैरेज, स्पेयर पार्ट्स की दुकान, फर्नीचर शॉप ,बैग अटैची की दुकानें ,बर्तन सोमवार बुधवार शुक्रवार शाम के 5:00 बजे तक।
मिठाई और बेकरी की दुकान बेकरी पैकेट पार्सल की ही अनुमति होगी फल सब्जी अंडा मछली मटन मध्य अन्य खाद्य पदार्थ की दुकान किराना स्टोर रिंग रोड राष्ट्रीय राजमार्ग के ऑटो गैरेज सर्विसिंग सेंटर स्पेयर पार्ट्स की दुकान रिपेयर रिपेयरिंग करें गैरेज के भीतर ही होगा खाद बीज कृषि संबंधी उपकरण की दुकानें प्रतिदिन शाम 5:00 बजे तक जूते एवं सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरूवार और शुक्रवार को खुली रहेगी, शनिवार रविवार को बंद रहेगी। इनका वक्त सुबह 9 बजे से 3 बजे तक होगा। किराना स्टोर सिर्फ तीन दिन खुलेंग पेंट, सेनेटरी,
मिठाई और बेकरी की दुकान सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरूवार और शुक्रवार को खुली रहेगी, शनिवार रविवार को बंद रहेगी। इनका वक्त सुबह 9 बजे से 3 बजे तक होगा। किराना स्टोर सिर्फ तीन दिन खुलेंगे सोमवार, बुधवार और शुक्रवार, जबकि हार्डवेयर, पेंट, सेनेटरी, मार्बल, टाईल्स, सीमेंट, लोहा, जूता व कपड़ा सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरूवार को खुलेंगे। जबकि इलेक्ट्रिकल, चश्मा, स्टेशनरी, कूलर, पंखा और वाटर फिल्टर की दुकान दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को खुलेगी।
जूते और चप्पल की दुकान मे ट्रायल एवं सुविधा नहीं दी जाएगी प्रिंटिंग प्रेस एवं फ्लेक्स प्रिंटिंग की दुकान चश्मे की दुकान बुक स्टेशनरी और मोहर की दुकान टेलरिंग की दुकान स्थाई रूप से बने प्रतिष्ठान कॉस्मेटिक एवं जनरल स्टोर सीमेंट सरिया हार्डवेयर पेंट की दुकान बिल्डिंग मटेरियल सेनेटरी दुकान मंगलवार गुरुवार शनिवार शाम 5 बजे तक खुलेगी।
शासन के नियमों का करना होगा पालन सूची इस प्रकार है