पीएम मोदी अचानक लेह के नीमू पोस्ट पहुंचे.. दुनिया की सबसे ऊंची और खतरनाक पोस्ट में से एक है यह.. चीन को ऐसा ही संदेश देने की जरूरत
नई दिल्ली। चीन के साथ सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक लेह के दौरे पर पहुंचे हैं। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख एमएम नरवणे भी पीएम मोदी के साथ मौजूद हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान सैनिकों से मुलाकात की और सेना की तैयारियों का जायजा भी लिया। नीमू पोस्ट समुद्री तल से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद है, जिसे दुनिया की सबसे ऊंची और खतरनाक पोस्ट में से एक माना जाता है।
आपको बता दें कि आज ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को लेह का दौरा करना था जिसे कल कैंसिल किया गया था। वहीं सीडीएस जनरल बिपिन रावत का आज का दौरा तय था। लेकिन अचानक CDS के साथ पीएम मोदी का सीधे फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंच जाना। शायद इसी संदेश की चीन को जरूरत थी।
मई महीने से ही चीन के साथ बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में भारत की तरफ से चीन के लिए यह स्पष्ट संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह दे दिया है कि यह नया इंडिया है जो किसी से घबराता नहीं और वह पूरी तरह से अपनी सेना के साथ खड़ा है। पूरा देश सेना के साथ है और चीन अपनी ताकत का कितना भी मुजायरा कर ले उसे भारत से आमना-सामना करने से नुकसान के सिवा कुछ भी नहीं मिलनेवाला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नीमू की फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंचे। यहां पर सीनियर अधिकारियों ने उन्हें मौके की जानकारी दी। पीएम मोदी ने सेना, वायुसेना के अफसरों से सीधे संवाद भी किया। पहले इस दौरे पर सिर्फ CDS बिपिन रावत को ही आना था, लेकिन पीएम मोदी ने खुद पहुंचकर सभी को चौंका दिया।
पिछले दो महीने में चीन के साथ सैन्य और डिप्लोमेटिक स्तर पर कई लेवल की बात हो गई है, जिसमें माहौल को शांत करने की कोशिश की गई है। हालांकि, इसमें अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया है। जानकारी के मुताबिक, अपने इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 कॉर्प्स के अधिकारियों से बात की। इसके अलावा CDS बिपिन रावत के साथ मिलकर मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान नॉर्दन आर्मी कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी, लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह भी मौजूद रहे।