
नई दिल्ली :तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने शहीद कर्नल संतोष बाबू की पत्नी को सूर्यपेट जिले का डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया है। कर्नल बाबू 16 बिहार रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे। मुख्यमंत्री ने उनके परिवार को 5 करोड़ रुपये का एक चेक और 600 गज आवासीय जमीन का एक पट्टा भी सौंपा है। तेलंगाना सरकार का यह सम्मान वास्तव में पूरे समाज को प्रेरित करनेवाला है। उनके इस फैसले की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने शहीद के घर जाकर परिवार को सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त भारत चीन झड़प में शहीद होने वाले 19 अन्य वीर जवानों को दस-दस लाख रुपए देने का निर्णय लिया गया ।