कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि के एरियर्स का भुगतान 6 महीने बाद
रायपुर-कोरोना संकटकाल में प्रदेश खराब वित्तीय स्थिति का हवाला देकर राज्य सरकार द्वारा शासकीय कर्मचारियों व अधिकारियों के वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई थी किंतु अधिकारी /कर्मचारी संगठनों के विरोध को देखते हुए एवं कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कि कल हुई चर्चा के पश्चात मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग को प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों/अधिकारियों को दी जाने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि को जारी रखने का निर्देश दिया । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिन्हें 1 जुलाई को वेतन वृद्धि मिलती है उन्हें वेतन वृद्धि तो 1 जुलाई को ही मिलेगी किंतु वेतन वृद्धि के एरियर्स राशि का भुगतान छह माह बाद जनवरी महीने में एक साथ किया जाएगा इसी प्रकार जिन कर्मचारियों/अधिकारियों की वेतन वृद्धि 1 जनवरी को होती है उन्हें एरियर्स राशि का भुगतान 6 माह बाद अर्थात जुलाई के महीने में किया जाएगा ।
बरहाल इस निर्देश में यह स्पष्ट नहीं है कि जिन कर्मचारियों की वेतन वृद्धि जनवरी 2020 में हो गई है उन्हें इस माह एरियर्स की राशि का भुगतान किया जाएगा अथवा नहीं ?