1 जुलाई से सभी शिक्षाकर्मियों के संविलियन हो जाने के कारण संगठन का नाम होगा छ. ग. शालेय शिक्षक संघ…शालेय शिक्षाकर्मी संघ की वर्चुअल प्रांतीय बैठक मे घोषणा
रायपुर- दिनांक 30 जून शालेय शिक्षाकर्मी संघ की वर्चुअल बैठक प्रातांध्यक्ष वीरेंद्र दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी प्रांतीय पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक की शुरुवात प्रांतीय पदाधिकारी चंद्रशेखर तिवारी द्वारा की गई।
बैठक में 1 जुलाई को संविलियन दिवस के रूप में मनाने एवं संगठनात्मक विषयों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे द्वारा संविलियन उपरांत संगठन के नए नाम की घोषणा की गई।वीरेंद्र दुबे ने बताया कि 1 जुलाई से शालेय शिक्षाकर्मी संघ को “छ.ग. शालेय शिक्षक संघ पं. क्र. 122202049545”के नाम से जाना जाएगा, भविष्य में संगठन अपने सारे कार्य नए नाम से करेगा ।
उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी एक जुलाई को संविलियन दिवस मनाया जाएगा। कोविड-19 के चलते इस बार संविलियन दिवस के थीम में परिवर्तन किया गया है , सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ संगठन के सदस्य कोविड 19 से बचने हेतु स्वयं, समाज, शिक्षक साथियों एवं विद्यार्थियों को प्रेरित करने की शपथ लेंगे।
प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा ने बताया कि शासन की घोषणा के अनुसार 1 जुलाई से सभी शिक्षाकर्मियों का संविलियन शिक्षाविभाग में हो जाना है तथा राज्य मे शिक्षाकर्मी व्यवस्था समाप्त हो जानी है।अतः 01 जुलाई से ही संगठन का नया नाम लागू किया जा रहा है।
धर्मेश शर्मा ने प्रस्ताव रखा कि पुनर्गठन तक समस्त पदाधिकारी वर्तमान पद अनुसार अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहें,जिसे प्रांताध्यक्ष ने सहमति प्रदान की ।
सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने शीघ्र ही सदस्यता ,संगठन विस्तार व पुनर्गठन आदि विषय पर रणनीति व निर्देश प्रांतीय नेतृत्व द्वारा जारी किए जाने की बात कही ताकि व्यवस्थित व सफलतापूर्वक संगठन संचालित हो सके।
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह ने संगठन के सभी पदाधिकारियों को इस अवसर पर बधाई दी और बैठक के सफल आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त किया।
आनलाईन बैठक की समस्त तकनीकी व्यवस्था व उसका संचालन अतुल अवस्थी ने किया।
बैठक में वीरेंद्र दुबे, धर्मेश शर्मा, चंद्रशेखर तिवारी,सत्येंद्र सिंह,सुनील सिंह, विवेक शर्मा ,राजेश शर्मा,यादवेंद्र दुबे,जितेंद्र शर्मा,जितेंद्र गजेंद्र, रवि मिश्रा, गजराज सिंह ,राजेश यादव,अशोक गुप्ता,अजय वर्मा,विष्णु शर्मा,जी पी उपाध्याय,मनोज पवार,कमलेश मेहता, बलराम, भूपेश तिवारी ,मतीन अंसारी, सच्चीदानंद साहू संजय खरे ,सूर्योदय सिंह ,अशोक गुप्ता श्रीमती सांत्वना ठाकुर , चंद्रशेखर साहू, जयपाल गावरें, शिवेंद्र चंद्रवंशी, हेमन कोर्राम, सर्वजीत पाठक, ओमप्रकाश खैरवार, विनय सिंह, सैय्यद सरवर हुसैन, संतोष शुक्ला ,दिनेश पांडेय, दिनेश राजपूत,जोगेंद्र यादव,विष्णु शर्मा, प्रहलाद जैन,उपेंद्र सिंह,प्रदीप पांडेय,भोजराम पटेल,भानु डहरिया, दीपक वेंताल उपस्थित रहे।सभी संविलियन दिवस के साथ ही संगठन के नाम परिवर्तन पर हर्ष व्यक्त करते हुए नई ऊर्जा व उत्साह के साथ कार्य व संगठन को आगे बढाने का निश्चय किया।