प्रतापपुर। जिला सूरजपुर के विकासखंड प्रतापपुर में संचालित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (टी) के भूगोल विषय के व्याख्याता सुजीत कुमार मौर्य का चयन छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय प्रतिष्ठित पुरस्कार अक्षय शिक्षा प्रबोधक अलंकरण 2020 हेतु हुआ है।
अक्षय शिक्षा अलंकरण समिति,रायगढ़ द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रतिवर्ष यह सम्मान दिया जाता है। उत्कृष्ट शिक्षकों के चयन हेतु समिति द्वारा मापदंड निर्धारित किये गए थे। इसके तहत शिक्षक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव तत्पर और सक्षम हो। पालकों, समुदाय एवं जनप्रतिनिधियों से निरंतर जीवंत संपर्क बनाए रखने हुए इन सबसे विद्यालय विकास हेतु आवश्यक सहयोग लेने में समर्थ हो। अपने साथी शिक्षकों को प्रभावशाली तरीके से बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित करने वाला हो। वह समय के साथ स्वयं की क्षमता एवं दक्षता विकास के लिए सदैव तत्पर हो; साथ ही समाज के लिए पथ-प्रदर्शक की भूमिका निभाते हुए सामाजिक सरोकारों वाले विषयों में सदैव सहभागिता देने में रुचि रखता हो।
उपरोक्त मापदंडों के अनुरूप उत्कृष्ट शिक्षकों की चयन प्रक्रिया के लिए समिति के 7-8 वरिष्ठ सदस्यों द्वारा अभिलेख सत्यापन, विस्तृत साक्षात्कार एवं तृतीय पक्ष सत्यापन की प्रकिया अपनायी जाती है।
व्याख्याता सुजीत कुमार मौर्य की उपरोक्त सभी मापदंडों पर उत्कृष्टता को परखते हुए तथा उनकी अन्य योग्यताओं को देखते हुए उनका चयन अक्षय शिक्षा प्रबोधक 2020 हेतु किया गया है।
श्री मौर्य ने प्रतापपुर के साथ सूरजपुर जिले को भी गौरवान्नित किया है। उनकी इस उपलब्धि से शिक्षक समुदाय के साथ समाज हित, पर्यावरण संरक्षण, महिला एवं बालिका स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत सहयोगी और शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है, और सभी ने उनको बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।