चंद्रिका कुशवाहा
सूरजपुर। जिला सूरजपुर अंतर्गत संचालित होने वाले आशासकीय शैक्षणिक संस्थानों के सभी ब्लॉकों से चयनित संचालक, प्राचार्य, प्रधानाचार्यो के द्वारा सोमवार को जिले के चन्द्रपुर में बैठक कर सर्व समिति से “आशासकीय विद्यालय शिक्षण संचालक कल्याण संघ सूरजपुर ” के नाम से समिति गठन किया गया है। शैक्षणिक स्तर को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण व संस्थाओ को शिक्षण कार्य में होने वाली असुविधा को दृष्टिगत ध्यान रखते हुए समस्त आशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के संचालक, प्राचार्य, प्रधानाचार्यो के द्वारा सर्व सम्मति से जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया जिससे शैक्षणिक कार्यो में आनेवाले समय पर समस्याओ को शासन-प्रशासन स्तर तक अवगत कराया जा सके। बैठक की कार्यवाही राष्ट्रगान गा कर शुभारम्भ किया गया । समिति में मुख्य रूप से निम्न पदाधिकारी मनोनीत किये गए। जिसमें समिति के संरक्षक- एसडी यादव (भुत पूर्व बीईओ),अध्यक्ष शिव मोहन यादव, उपाध्यक्ष उदित कुमार पटेल, सचिव शेष नारायण क्षत्री, सह सचिव रामजीत राम ,कोषाध्यक्ष सिपाही प्रसाद ,सह कोषाध्यक्ष रामधनी राम, सदस्य- प्रवीण कुमार, केशव प्रसाद सिंह, मनोज कुमार मनोनीत किये गये है।