एकता परिषद के तत्वावधान में तीन गाँव के विशेष पिछ्ड़ी जनजाति बिरहोर परिवारों को पोषण आहार वितरण..बिरहोर परिवार को पोषण आहार एवं रक्षात्मक दवाइयों का किया गया वितरण
अरविंद शर्मा कटघोरा। एकता परिषद के संस्थापक पी.ह्रीं राजगोपाल एवं एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रन सिंह परमार महासचिव रमेश शर्मा के सहयोग से चलाए जा रहे कोरोना आपदा राहत अभियान 2021 के तहत जिला कोरबा विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत बिंझरा। में विशेष जनजाति राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बिरहोर परिवारों को पोषण आहार एवं सुरक्षात्मक दवाई किट का वितरण एकता परिषद के मुरली दास संत , प्रदेश संयोजक उत्तर एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सेवानिवृत्त मार्केटिंग सोसायटी के प्रबंधक बीआर विश्वकर्मा वार्ड पंच श्रीमती कमलाबाई केवट के द्वारा 40 महिलाएं एवं 40 बच्चों को पोषण आहार जिसमें ग्राम पंचायत मल्दा व भावर पंचायत के बिरहोर परिवार एवं ग्राम पंचायत बिंझरा के बिरहोर परिवार शामिल हुए । एकता परिषद विगत 40, 45 सालों से जल जंगल जमीन के साथ-साथ लोगों को हक अधिकार दिलाने के कार्य लगातार करते आ रही है हमेशा अहिंसात्मक जन आंदोलन में विश्वास करने वाले जन संगठन एकता परिषद वैश्विक महामारी के चलते , लोगों को राहत पहुंचाने के लिए गांव-गांव में जाकर छत्तीसगढ़ के पूरे अट्ठारह जिला में जो विशेष जनजाति के लोग हैं ।उन को राहत पहुंचाने का कार्य निरंतर करते आ रहा है ।इसी कड़ी में आज कोरबा जिला के सुदूर वनांचल क्षेत्रों में एकता परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा वृहद रूप से पोषण आहार एवं सुरक्षात्मक दवा कीट का वितरण किया गया और सभी लोगों से अपील किया गया है ।कि संकल्प दिलाया गया कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है हम सब की सजगता से अभी तक हम अपने गांव को बचाए हुए हैं लेकिन अगर लापरवाही बरतज गे तो आने वाला तीसरी लहर इससे भी घातक सिद्ध होगी इसलिए भीड़भाड़ वाले जगह में जाने से पहले परहेज करें एकता परिषद देशभर में सरकारों के साथ मिलकर कोरोनावायरस से निपटने हेतु सुदूर गांवों में राहत अभियान चला रही है ।इसके तहत सुरक्षात्मक दवा किट ,पोषण आहार एवं खाद सामग्री लोगों तक पहुंच पाए यह प्रयास निरंतर करते आ रहा है। इस कार्यक्रम में हमारे एकता परिषद कर्मपाल चौहान मितानिन एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता विश्वकर्मा उपस्थित रहे। आज इस पोषण आहार वितरण कार्यक्रम में दूध पिलाने वाले माताएं गर्भवती बहने एवं वृद्ध महिलाओं के बीच पोषण आहार किट का वितरण किया गया। लोगों को बताया गया कि हमेशा मास्क अथवा गमछे का उपयोग करें घर के सभी सदस्य गर्म पानी का सेवन करें कोवीट के टीके के लिए सरकारी नियमों और सुझाव का अवश्य पालन करें लोगों से दूरी बनाकर मिले और घर में आए हुए मेहमान को भी साबुन से हाथ पैर धोने कर ही प्रवेश करें सर्दी खांसी या बुखार होने पर तुरंत मितानिन से संपर्क करें और निकट शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में जांच जरूर कराएं एकता परिषद छत्तीसगढ़ के द्वारा हमेशा जनहित कार्य निरंतर लोगों के साथ मिलकर करते आ रही हैं।