सरगुजा मे कोरोना अनकंट्रोल, जिले में 552 पॉजिटिव.. अंबिकापुर में 455 नए मरीज
अंबिकापुर । सरगुजा जिले में कोरोना की स्थिति बेकाबू होती जा रही है आज मंगलवार को 552 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई इनमें से 455 अंबिकापुर 6 बतौली 21 लखनपुर 15 जून ड्रा 10 मैन पार्ट 34 सीतापुर और 11 उदयपुर के है आज एक कोरोनावायरस संक्रमित मरीज की मृत्यु हो गई
समाचार
कोरोना को शिकस्त देकर 17 व्यक्ति लौटे घर
कोविड अस्पताल में 97 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जारी
मेडिकल काॅलेज के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया है कि 5 दिन की हाॅस्पिटालाईजेशन तथा लक्षण रहित पाए जाने पर 17 मरीजों को 20 अप्रैल को डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 20 अप्रैल की स्थिति में 97 मरीज भर्ती हैं जिनका ईलाज जारी है।
कोविड-19 अस्पताल में 10 मरीज आइसीयू में, 15 एचडीयू में, ऑक्सीजन के साथ 35 तथा बिना ऑक्सीजन के साथ 37 मरीज भर्ती है। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों की सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है।