लटोरी में 3 महिलाओं के साथ घर में घुसकर गाली गलौज कर किया मारपीट
लखनपुर । थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लटोरी में 18 अप्रैल की रात लगभग 8:00 बजे 3 महिलाओं के साथ गांव के कुछ लोगों ने गाली गलौज कर मारपीट करने का मामला सामने आया है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुमित्रा पिता पनिक राम जो मानशिक रूप से बीमार है जो घर के सामने अपने आप मे बड़बड़ा रही थी। ग्राम लटोरी के पड़ोसि भोजराम रमेश्वर नंदलाल धन साय कटकोनीन तरजोहिं ने समझा हमे कुछ कह रही है।जिसे लेकर सभी घर में घुसकर गाली गलौज देते हुए हाथ मुख्य व डंडे से मित्रा पिता पनिक राम उम्र 20 वर्ष जानकी बाई पति पनिक राम हरिजन कविता पति सएनाथ की पिटाई कर दी जिसके बाद उन्होंने डायल 112 को फोन कर गांव में बुलाया डायल 112 की टीम ग्राम लटोरी पहुची जहां उन्होंने लखनपुर थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा जिसके बाद मित्रा ,जानकीबाई , कविता लखनपुर थाने पहुच रिपोर्ट लिखाने आवेदन दिया है।