लखनपुर विकासखंड में बुधवार को कोरोना के 22 नए मामले आये सामने ,नोडल अधिकारी ने दी जानकारी
लखनपुर । सरगुजा जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना की चैन तोड़ने के लिए सरगुजा कलेक्टर संजीव झा ने जिले भर में लॉकडाउन लगाया है।लॉकडाउन का पालन कराने निगरानी टीम का भी गठन किया गया है। जो नगर सहित ग्रामीण अंचलों में लगातार निरीक्षण करते हुए लोगों को लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए घरों में रहने की समझाइश दे रहे हैं। लखनपुर विकासखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने से क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल व्याप्त है। इसी कड़ी में लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा विभिन्न स्थानों में 14 अप्रैल दिन बुधवार को स्वास्थ्य अमला के द्वारा 197 लोगों का कोरोना जांच किया गया जांच उपरांत 22 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 129 लोगों का एंटीजन मेथड से सैंपल लिया गया जांच उपरांत लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 2 में 2 वार्ड क्रमांक 3 में 4 वार्ड क्रमांक 7 में एक वार्ड क्रमांक 9 में एक कोना संक्रमित मरीज सहित ग्राम लोसंगी में 7 ग्राम तुरना में 1 ग्राम माजा में 2 ग्राम रजपुरी कला में एक कैलाशपुर जिला सूरजपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।स्वास्थ्य अमला के द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट कर दवा का वितरण कर उपचार शुरू किया गया साथ ही 38 लोगों का आरटी पीसीआर 30 लोगों का ट्रू नाट मेथड से सैंपल लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय अम्बिकापुर भेजा गया है।