अम्बिकापुर
सरगुजा जिले में रैमडेसिवियर इंजेक्शन अब सीधे मरीज को जारी होगा.. तीन सदस्यीय कमेटी का गठन

अम्बिकापुर / कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कोरोना उपचार हेतु कारगर इंजेक्शन रैमडेसिवियर का जिले के अस्पताल में भर्ती मरीजों को सीधे जारी करने का कार्ययोजना बनाकर तीन सदस्यी टीम गठित की है।
इसके तहत तीन सदस्यीय टीम पाँच निजी अस्पतालों सहित सरकारी और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना मरीजों को आवश्यकतानुसार सीधे रेमडेसिवियर के इंजेक्शन जारी करेगी। इंजेक्शन कंट्रोल रूम में टीम के सदस्य के अधीन रहेगा। टीम ही तय करेगी कि किस अस्पताल के कितने मरीज को इंजेक्शन जारी करना है। इसके साथ ही इंजेक्शन लगने के सातवें दिन अथवा पंद्रहवें दिन इस बात की भी समीक्षा की जाएगी कि रेमिडिसवीयर से मरीज को कितना फायदा हुआ।




