छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड 15121 नए कोरोना केस, 156 की मौत ,सरगुजा संभाग में 1 दिन में 11 सौ पॉजिटिव
रायपुर छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस लगातार कहर बरपा रहा हैं. अभी प्रदेश में एक लाख से अधिक सक्रीय मरीज हैं. प्रदेश में मरीजों की संख्या में वृद्धि का आंकड़ा आज 15 हजार के ऊपर रहा. प्रदेश में मंगलवार शाम तक 15121 नए मरीज मिले हैं. जिसमे रायपुर जिले से 4168 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में 4139 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 109 लोगों की मौत हुई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार शाम तक जिन 15121 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 4168, दुर्ग से 1024, राजनांदगांव से 1291, बालोद से 244, बेमेतरा से 528, कबीरधाम 587, धमतरी से 232, बलौदाबाजर से 875, महासमुंद से 422, गरियाबंद से 411, बिलासपुर से 1024, रायगढ़ से 388, कोरबा से 724, जांजगीर-चांपा से 523, मुंगेली से 282, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 115, सरगुजा से 272, कोरिया से 194, सूरजपुर से 209, बलरामपुर से 130, जशपुर से 294, बस्तर से 199, कांकेर से 115 मरीज की पहचान की गई हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज जिन 4139 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 156 लोगों की मौत हुई जिसमे रायपुर जिले से सर्वाधिक 53 मरीज शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस अब तक कुल कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 471994 हो चुकी हैं. 357668 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 109139 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं.