मध्यप्रदेश

Video : एंबुलेंस में कोरोना पॉजिटिव को ले जा रहे थे स्वास्थ्य कर्मी रास्ते मे PPE किट पहने ही पीने लगे गन्ना जूस

देश में कोरोना  वायरस  का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले कुछ दिनों से लगातार  नए मामलों की संख्या सवा लाख के पार रही और पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 145000 से अधिक पॉजिटिव मरीज मिले सक्रिय मामले बढ़कर 10 लाख से ऊपर पहुंच गया है। इस बीच एक वीडियो इन दिनों बहुत वायरल हो रहा है जिसमें  कुछ स्वास्थ्यकर्मी एक कोरोना संक्रमित मरीज को लेकर खुलेआम शहर के बीच घूमते नजर आए।

यह मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले का है, जहां PPE पहने स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित को लेकर शहर के बीच राजेंद्र टॉकीज चौक के पास घंटों खड़े होकर गन्ने के जूस का आनंद लेते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया है। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक कोरोना संक्रमित को एंबुलेंस से ले जा रहे दो स्वास्थ्यकर्मियों बीच रास्ते में रूककर एक दुकान पर गन्ने का जूस पीने लगे और इस दौरान एक स्वास्थ्यकर्मी ने अपना मास्क भी नीचे कर लिया।

वायरल वीडियो में PPE किट पहने एक स्वास्थ्यकर्मी को सड़क किनारे एक गन्ने के जूस के ठेले पर खड़ा हुआ देखा जा सकता है। वहीं, पास में खड़ी एंबुलेंस का दरवाजा खोलकर उसका दूसरा साथी बैठा हुआ है और उसने भी PPE किट पहनी हुई है।

पास में ही मौजूद एक शख्स जब स्वास्थ्यकर्मी का वीडियो बनाते लगता है और उससे पूछता है कि उसने मास्क क्यों खोला हुआ है? इस पर वह कहता है कि कोरोना मेरे को नहीं उसको (मरीज) है। मुझे जूस पीने दो, ठीक है। हालांकि, बाद में अपनी गलती का अहसास होने और वीडियो बनाए जाने की भनक लगने पर स्वास्थ्यकर्मी मास्क लगा लेता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button