इस वर्ष भी प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं हो सकती है ऑनलाइन ,रविवि को छोड़कर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने भेजा सरकार को प्रस्ताव
रायपुर । उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिखकर कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए परीक्षा को लेकर प्रस्ताव मांगा था । उच्च शिक्षा विभाग के पत्र के जवाब मे पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर-सरगुजा और बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया है जिसमें पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी को छोड़कर अन्य सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति ने प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा ऑनलाइन और अंतिम वर्ष की परीक्षा ऑफलाइन मोड से कराने में अपनी सहमति दी है ।
ज्ञात हो कि देश में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा ही सभी विश्वविद्यालय को इस संबंध में अंतिम दिशा- निर्देश जारी किया जाएगा।