कोरबा

युवती द्वारा बलात्कार का भय देकर युवक से 3 लाख ऐंठे… कोतवाली महिला डेस्क से की गई कार्यवाही

विनोद शुक्ला ब्यूरो चीफ जिला कोरबा प्रेमजाल मे फंसा कर ब्लैकमेल कर युवक से पैसा वसूलने वाली शातिर युवती को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
युवती द्वारा 3 लाख रूपये लेने के बाद भी प्रतिमाह 25,000रू. की कर रही थी मांग पैसा नही देने पर बलात्कार के झूठे मामले मे फंसाने एवं खुद को नुकसान पहुंचाने की दी जाती थी धमकी
प्रार्थी प्रेमकांत साहू पिता चन्द्र शेखर साहू उम्र 30 वर्ष निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड खरमोरा कोरबा का थाना कोतवाली कोरबा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि करीब एक वर्ष पूर्व सीमा (बदलाहुआ नाम) बलात्कार केश मे फंसा दूंगी कहकर ब्लैकमेल कर पैसा की मांग कर रही है कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कोरबा मे धारा 384,388 भादवि. का अपराध सबूत पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर कोतवाली महिला डेस्क के द्वारा मुकदमे की बारीकी से जांच प्रारंभ की गई विवेचना के दौरान पता चला कि प्रार्थी प्रेमकांत साहू का 01 वर्ष पूर्व इसके गांव की रहने वाली युवती की सहेली सीमा (बदला हुआ नाम) से इसका जान पहचान हुआ था,

जान-पहचान प्रेम संबंध में परिवर्तित हो गया, प्रार्थी एवं युवती के बीच आपसी सहमति से शारीरिक संबंध स्थापित हो गया। इसके बाद युवती द्वारा युवक को बलात्कार के केस मे फंसाने की धमकी देकर डरा धमका कर रूपये पैसे की मांग करने लगी प्रार्थी डर कर युवती को कैश लगभग 1.50 लाख रूपये एवं गूगल-पे के माध्यम से अलग अलग किस्तो मे 1.50 लाख रूपये कुल 03 लाख रूपये दे चुका है इसके बाद भी युवती के मन मे लालच बढ़ने लगा और युवक से डरा धमका कर ब्लैकमेल कर 25,000 रूपये प्रतिमाह मांग रही थी जिस पर युवक द्वारा कुछ माह डर कर युवती को पैसे दिया भी गया परंतु फिर भी युवती द्वारा युवक को डरा धमकाकर बलात्कार केश मे फंसाने एवं स्वयं को नुकसान पहुंचाने की बात कर प्रार्थी युवक को लगातार ब्लैकमेल कर पैसे की मांग की जा रही थी। युवक वर्तमान मे बेरोजगार है तथा पैसे की तंगी एवं मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या की भी कोशिश कर चूका है, थक हार कर सहायता हेतु पुलिस के पास आया जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व मे कोतवाली महिला डेस्क से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये | मामले मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री योगेश कुमार के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी महोदय निरीक्षक श्री दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर युवती को न्यू हाउसिंग बोर्ड खरमोरा से विधिवत् गिरफ्तार किया गया । पैसे के लिये ब्लैकमेलिंग व उद्यापन से संबंधित वाईस रिकार्ड जिसमे आरोपित युवती द्वारा बलात्कार के केश मे फंसा देने व खुद को नुकसान पहुचा कर फंसा देने का डर दिखाकर बहुत ही अश्लील तरीके से बातचीत करते हुये गालीगलौच कर प्रार्थी से पैसे की मांग की जा रही है । जांच मे युवती के अन्य कान्टेक्ट्स को भी पुलिस के द्वारा खंगाला जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश शर्मा,उ.नि. भावना खण्डारे, उ.नि. लालन पटेल, म0आर0 241 राजेश्वरी लकड़ा, आर0 418 लक्ष्मी कांत खरसन, एवं आर0 अजय यादव की सराहनीय भूमिका रही।

कोतवाली पुलिस कोरबा की आम जनता से अपील है कि ऐसे हनीट्रैप से सतर्क रहे। यदि ऐसी कोई भी सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करे। कोरबा पुलिस आपकी सेवा मे सदैव तत्पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button