अम्बिकापुर
ओनिमेश सिन्हा का पूरा प्रकरण दो परिवारों का व्यक्तिगत मामला इसका कांग्रेस पार्टी से कोई लेना-देना नहीं.. कृतिका पांडे
अम्बिकापुर/ कांग्रेस नेता ओनिमेष सिन्हा पर 26 जनवरी को अंबिकापुर के सर्किट हाउस में महिला और उसकी पुत्री द्वारा मारपीट किए जाने की घटना पर प्रदेश महा सचिव एनएसयूआई एवं जिला कांग्रेस सरगुजा सचिव कृतिका पांडेय ने बयान के माध्यम से कहा है कि ओनिमेश सिन्हा का पूरा प्रकरण दो परिवारों का व्यक्तिगत मामला है। इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है, जैसा कि मैंने भी युवती से बात की है, उसने कहा है कि परिवार के साथ रहना मेरे लिए वर्तमान में सुरक्षित नहीं है, इस लिहाज से मैं परिवार के पास जाना नहीं चाहती। ऐसी स्थिति में पुलिस को बिना किसी राजनैतिक दबाव के कार्यवाही करते हुए, दोनों पक्षों की सुनवाई करते हुए न्याय देना चाहिए। इस मामले से पार्टी को पृथक रख कर व्यक्तिगत मामलों की जांच होनी चाहिए।