सरगुजा संभाग
ब्रेकिंगः मैनपाट मे दर्दनाक हादसा.. पुलिया से टकराकर दो बाइक सवारों की मौत.. देखें वीडियो

महेश यादव मैनपाट– सरगुजा जिले की मैनपाट इलाके में मैनपाट, रोपाखार पेट्रोल पंप के पास अम्बिकापुर मैनपाट मार्ग में बाइक सवार पुलिया से टकराए जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बड़े दमाली निवासी युवक पिंकू व रोहित बगीचा से अपने गृह ग्राम बड़े दमालि जा रहे थे तभी रात 10.45 बजे प्लेटीना बाइक क्रमांक cg15cj 9809 पुलिया से जा टकराई।
इस दर्दनाक हादसे में जहाँ एक कि मौत घटना स्थल में हुई वही दूसरे कि मौत कमलेश्वरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान हुई । घटना रात में हुई थी तब तक परिजन अस्पताल नही पहुचे थे। टी आई विजयप्रताप सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए परिजनों के पहुचने पर आगे की कार्यवाही करने की बात कही है