सरगुजा संभाग
VIDEO :मैनपाट के बिलाई ढोडी में हाथियों ने दो घर को तोड़ा घर में रखा अनाज भी चट कर गए लगातार हाथियों के आतंक से मैनपाट सहमा
महेश यादव हिंद शिखर न्यूज मैनपाट । मैनपाट क्षेत्र में हाथी लगातार रिहायशी इलाकों में विचरण कर रहे हैं .मैनपाट के तराई क्षेत्रो में बीते दिनो से लगातार हाथियों का आतंक देखने को मिला . खेत में आलू और गेहूं फसलों को भी हाथियों द्वारा रौंदा गया है वन विभाग इस समस्या से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है लेकिन 9 सदस्य हाथियों के दल ने लगातार आतंक मचा रखा है .
बीती रात मैनपाट के बिलाईढोडी में हाथियों ने पुरुषोत्तम शोभित रामचरण घरों को तोड़ दिया और घरों में रखा हुआ अनाज चट कर गए हाथियों के भय से लोग रतजगा करने में मजबूर हैं हाथियों की समस्याओं से जूझ रहा है मैनपाट के लोगों को आखिर समस्या से कब मिलेगी राहत.