नगर पंचायत की भंग पी आई सी का हुआ पुनर्गठन

मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव । शहर में नगर पंचायत में बैठी भाजपा की सरकार द्वारा प्रेसिडेंट ऑफ काउंसिल की सभा को भंग करने के बाद आज फिर से नई प्रेसिडेंट ऑफ काउंसिल का गठन किया गया जिसमें पूर्व में पीआईसी के अजय अग्रवाल पार्षद वार्ड क्रमांक 10 को फिर से जिम्मेदारी देते हुए आवास ,पर्यावरण लोक निर्माण एवं जल कार्य का सभापति नियुक्त किया गया है एवं प्रेसिडेंट इन काउंसिल में आनंद गुप्ता, पुनीत,डहेरिया ,रेखा मुनि भगत एवं सुनील अग्रवाल को सभापति के पद पर पुनः उन्हीं विभागों से सुसज्जित किया गया है।
कल नगर पंचायत अध्यक्ष सुचिता तिर्की ने पी आई सी को भंग कर दिया था जिसे आज पुनः नए सिरे से गठित कर दिया गया ।ज्ञात हो कि कल नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्षा को अनुपस्थित बताकर 90 लाख रुपए से ज्यादा के भुगतान का मामला गर्म आया हुआ था जिसके बाद विपक्ष के कांग्रेस पार्षद सतीश अग्रवाल नगर पंचायत में जोर शोर से एक ही दिन में किए गए 90 लाख रुपए के भुगतान को भ्रष्टाचार का गढ़ बताते हुए भुगतान की जांच करने की मांग की थी। सीएमओ एवं उपाध्यक्ष ने आपसी सांठगांठ कर वित्तीय पावर का अपने हाथ में लेते हुए बगैर जानकारी के बिल भुगतान कर दिया था जिस पर सभी ने इस मामले के खिलाफ कलेक्टर एवं नगरी प्रशासन मंत्री को शिकायत की गई है वही नगर पंचायत अध्यक्ष सुचिता तिर्की ने पार्षदों के साथ पत्थलगांव एसडीएम योगेश श्रीवास एवं नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहेरिया को शिकायतों का पुलिंदा भेजा है एवं इस तरह के कृत्य करने वालों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करने का के लिए शिकायत की गई है। नगर नगर पंचायत अध्यक्षा सुचिता तिर्की ने आदिवासी अध्यक्ष के संवैधानिक अधिकारों का हनन करते हुए उनके पद के विपरीत उनके अधिकारों की ठेस पहुंचाई गई है जिस पर उन्होंने संवैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है।