मनरेगा मजदूरों ने नए तालाब निर्माण की स्वीकृति दिलाने के साथ लंबित मजदूरी भुगतान कराने जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि से की मांग..
पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।सरकार द्वारा लॉकडाऊन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिकों के लिए पंचायतों में मनरेगा के कार्य प्रारंभ किये गये हैं।इस दौरान आज सुबह मनरेगा के तहत डबरी निर्माण में कार्य कर रहे मजदूरों के बुलाने पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मराबी के प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मराबी आज ग्राम पंचायत खोरमा में चल रहे मनरेगा कार्य का अवलोकन किया तथा मजदूरों ने नया काम स्वीकृति कराने के साथ लंबित मजदूरी भुगतान कराने की मांग की।साथ ही कार्य स्थल पर उपस्थित सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक व मेट से मनरेगा कार्य के संबंध में अलग-अलग जानकारी ली। रोजगार सचिव व मेट को जॉब कार्ड में प्रतिदिन हाजरी भरने निर्देशित किया गया।
प्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खोरमा में मनरेगा के तहत डबरी निर्माण का कार्य चालू है जो अब समाप्ति की ओर है जिससे अब इसके अलावा मजदूरों के पास कोई और काम नहीं है।आज सुबह मजदूरों ने जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मराबी को फोन कर कार्य स्थल पर बुलाकर अपनी वस्तुस्थिति समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि यहां डबरी निर्माण का कार्य समाप्ति की ओर है।उन्होंने तत्काल एक नया तालाब निर्माण की स्वीकृति दिलाने एवं डबरी निर्माण में किये गए मजदूरी भुगतान कराने की मांग की।जिसके बाद शिवभजन मराबी ने जिला पंचायत सीईओ से फोन से चर्चा कर मजदूरों के समस्याओं से अवगत कराया जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत खोरमा में नए तालाब निर्माण की जल्द स्वीकृति देने तथा मजदूरी भुगतान एक सप्ताह के अंदर कराने का आश्वासन दिया।इस दौरान कुंदन मिश्रा, सरपंच जालिम साय, राजकुमार, परमेश्वर, रामप्रसाद, शोभित राम,राजेश लेख साहू,फूलमती सहित अन्य मजदूर उपस्थित रहे।
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को लेकर किया जागरूक
इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मराबी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश में मनरेगा के तहत बड़ी संख्या में रोजगारमूलक कार्य संचालित किए जा रहे है। मनरेगा योजना का मूल उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो। जिले के ग्रामीणों को अन्य राज्यों या जिलों में काम की तलाश में जाने से रोकने में मनरेगा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।इस दौरान श्री मराबी ने ग्रामीणों को शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने मास्क पहनने, बार- बार साबुन से हाथ धोने की भी अपील की।