
कुनकुरी/ फरसाबहार- जशपुर जिले के फरसाबहार से आ रही खबर में जानकरी आ रही है कि अपने घर से थोड़ी दूर के घर के पास खड़े एक किसान को पूलिस के जवानों ने पटक पटक कर पीटना शुरू कर दिया।उक्त किसान का नाम जोगेंद्र यादव बताया जा रहा है । पीड़ित किसान के छोटे भाई कलेश्वर यादव ने बताया कि उनका बड़ा भाई जोगेंद्र शनिवार की शाम करीब 6बजे सब्जी की खेती में पानी डालने वाले मजदूर को बुलाने उंसके घर गया था ।वह मजदूर के घर के बाहर अकेले खड़ा था तभी 4-6 पूलिसकर्मी पहुँच गए और उससे बगैर कुछ पूछे डंडे से पीटना शुरू कर दिया।पीड़ित किसान जब बचने की कोशिश करते हुए पूलिस वालों का डंडा पकड़ने लगा तो सारे पूकिसकर्मी एकजूट होकर किसान को जमीन पर पटक दिए और लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया ।बाद में मजदूर के घर की महिलाएं बचाव में आई तब जाकर पुलिसवालों ने किसान को पीटना बंन्द किया ।
पुलिसकर्मियों की इस बेजा कार्यवाही के खिलाफ ग्रामीण आक्रोशित हो गए है और रात को ही पूलिसकर्मियो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने थाना फरसाबहार के लिए रवाना हो गए हैं ।
इधर दूसरी जब इस मामले में फरसाबहार थाना प्रभारी से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि किसान शराब के नशे में था ।जब पुलिसकर्मियों ने किसान को घर जाने की सलाह दी तो वह पूकिसकर्मियो से ही उलझ गया और झूमाझटकी में एक पूकिसकर्मी कि वर्दी भी फट गई है ।थाना प्रभारी मार्बल ने बताया कि इस मामले में काउंटर रिपोर्ट किया जाएगा क्योंकि पूलिसकर्मी की वर्दी फटी है।