राज्य में नियमित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरे हुए लगभग 1 साल होने के बावजूद अब तक नियुक्ति नहीं… अभ्यर्थी खुद को ठगा कर रहे हैं महसूस
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ में 14 हजार से ज्यादा नियमित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 1 साल बाद भी पूरी नहीं हो पाई है ऐसे में अम्बिकापुर के अभ्यार्थी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं । दरअसल राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019 में विज्ञापन जारी करते हुए व्याख्याता ,शिक्षक, सहायक शिक्षक ,व्यायाम शिक्षक समेत सहायक शिक्षक के लिए करीब 14 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी जिसके बाद परीक्षा आयोजित कर परिणाम भी जारी कर दिया गया इतना ही नहीं चयनित अभ्यार्थियों के मेरिट सूची के आधार पर सत्यापन कार्य भी कर लिया गया है लेकिन इसके बाद की प्रक्रिया में सरकार कछुए की चाल से चल रही है ऐसे में वह अभ्यार्थी जो चयनित हो चुके हैं वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं । परेशान अंबिकापुर के अभ्यर्थियों के द्वारा मंत्रियों को ज्ञापन भी दिया गया है जिसमें साफ तौर पर कहना है कि मामला प्रक्रिया में है अब ऐसे में वह चयनित अभ्यर्थी जो निजी स्कूलों में अपनी सेवा भी नही दे रहे।उन्हें साफ तौर पर कह दिया जाता है कि उनकी नौकरी लग चुकी है अब ऐसे में सिलेक्ट हो चुके अभ्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आखिर सरकार इस मसले पर पहल क्यों नहीं कर रही है अपने भविष्य को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।
सरकार जवाब दे आखिर कब तक बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ होगा….