पुराने रंजीश को लेकर 23 वर्षीय युवक की प्राणघातक हमला .. हत्या करने वाले फरार

विनोद शुक्ला हिंद शिखरर न्यूज आपसी रंजिश को लेकर 23 वर्षीय युवक पर लकड़ी के डंड़ा से सिर पर किया गया था प्राणघातक हमला।खून से लतपत लकड़ी के डंडे को बालको पुलिस द्वारा विवेचना हेतु किया गया जप्त। हत्या करने के बाद दीगर जिला भागने के फिराक में था आरोपी बालको पुलिस ने आरोपी का घेरा बंदी कर चंद घंटो में पकड़ा मृतक 376 के अपराध में 01 वर्ष तक जेल में था अवरूऋ 01 माह पूर्व हुई थी जमानत विवरण :- मृतक विक्रम दास महंत पिता लक्ष्मीदास महंत उम्र 23 वर्ष निवासी रविशंकर नगर कोरबा दिनांक 25-11-2020 को परसाभांठा बालको अपने पुराने घर को देखने आया था। वहो बगल में रहने वाले रसीद मोह0 पिता स्व सलीम मोह0 उम्र 42 वर्ष निवासरत है। रसीद मोह0 के परिजन और मृतक के बीच अपराधिक प्रकरण में मृतक जेल में 01 वर्ष अवरूऋ था इसी बात को लेकर आरोपी और मृतक के बीच पुरानी आपसी रंजिश थी। 01 वर्ष जेल की सजा काटने के बाद मृतक 01 माह पूर्व ही जमानत पर रिहा होकर आया था मृतक। इस दौरान आरोपी के घर के बगल में मृतक अपने घर को देखने एवं दोस्तयार को मिलने हेतु गया था। अपने दोस्तो के साथ घर के पास रात के 08-00 बजे अलाव जलाकर कर आग ताप रहा था। तो आरोपी रसीद मोह0 खान गुस्से व ताव में आकर लकडद्यी के डंडा लेकर मृतक को मारने हेतु घर से निकला और अलाव ताप रहे मृतक के सर पर ताबड़तोड़ और प्राकण्घातक हमला कर दिया। उक्त घटना की सूचना 112 को प्राप्त होने पर लहु लुहान स्थिति में मृतक
को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।मृतक के पिता की रिपोर्ट पर थान बालको में अपराध क्रमांक 547/2020 धारा 302भादवि दर्ज कर आरोपी को चंद घंटे में गिररुतार कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त डंडा जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।