राज्य स्तरीय स्वच्छता पुरस्कार 2020 , सरगुजा को 1 करोड़ का पुरस्कार

अम्बिकापुर/राज्य स्तरीय स्वच्छता पुरस्कार 2020 में जिला ओडीएफ पुरस्कार हेतु सरगुजा जिले का चयन किया गया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंह देव ने उक्त पुरस्कार स्वरूप 1करोड़ की राशि दी। ऑनलाईन आयोजित समारोह में सरगुजा जिले को 18 श्रेणियों में से कुल 9 श्रेणियों में 11 पुरस्कार मिले हैं, जबकि जिला लेबल पर 8 श्रेणियों में 19 पुरस्कार मिले हैं।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि पंचायत मंत्री टी.एस. सिंह देव जी का मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, निर्माण समिति के सभापति आदित्येश्वर शरण सिंह देव, सहित जिले के कलेक्टर, सीईओ एवं पूरी जिला एवं जनपद पंचायत के सभी सदस्य एवं पंचायत प्रतिनिधि व प्रशासनिक टीम, स्वच्छ भारत मिशन की पूरी टीम की एकजुटता के साथ हुए कार्य के कारण यह पुरस्कार मिला है, हम अगले वर्ष और अच्छा तैयारी करेंगे एवं इससे अधिक अच्छा प्रदर्शन और पुरस्कार पाएंगे। शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में स्वच्छता पर बड़े पुरस्कार पाना जिले के लिए गौरव की बात है।