अम्बिकापुर
ब्रेकिंग : अंबिकापुर रिंग रोड में डिवाइडर से टकराकर जशपुर के दो युवकों की मौत…आधार कार्ड से एक की हुई शिनाख्त
हिंद शिखर न्यूज़ अंबिकापुर/ अंबिकापुर रिंग रोड स्थित होटल ग्रैंड अक्सा नवागढ़ पास करीब 7:30 बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवको की डिवाइडर से जबरदस्त टक्कर हो गई, टक्कर के बाद दोनो की मौके पर मौत हो गई है घटनास्थल में एक आधार कार्ड व वोटर आईडी कार्ड मिला है आधार कार्ड में लिएंडर एकका पिता फिलिप्स एकका कुनकुरी जशपुर वार्ड नंबर 18 तथा होंडा मोटरसाइकिल में सीजी CG 15 DT 1953 लिखा हुआ है घटनास्थल पर मिले आधार कार्ड व मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर पतासाजी की जा रही है