अम्बिकापुर

अवैध लोडिंग एवं परिवहन पर हो कड़ी कार्यवाही- सरगुजा संभाग के कलेक्टरो एंव पुलिस अधीक्षको की बैठक में सरगुजा कमिश्नर सुश्री किण्डो व आईजी रतनलाल डांगी ने दिए निर्देश..

हिंद शिखर न्यूज़ अम्बिकापुर/ कमिश्नर सुश्री जिनेविवा किण्डो की अध्यक्षता में आज यहां कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में मालवाहक वाहनों के आवागमन के संबंध में संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी सहित संभाग के जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कमिश्नर सुश्री किण्डो ने सरगुजा संभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग, लोकनिर्माण, पीएमजीएसवाई एवं सीएमजीएसवाई के खराब सड़को पर त्वरित सुधार कार्य कराने के साथ ही सड़को पर अवैध ओवर लोडिंग एवं परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
संभाग आयुक्त ने कहा कि सरगुजा संभाग में सड़को की हालात अच्छी नहीं है जिससे आवागमन में लोगो कों काफी दिक्कतें होती है। आए दिन सड़को पर जाम की स्थिति तथा सड़क दुर्घना घटित होते रहती है। उन्होंने कहा कि लोगों को सुगम आवागमन उपलब्ध कराने के लिए सड़कों के रख-रखाव एवं मरम्मत समय पर होने चाहिए। उन्होने एनएच के निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए एनएच के कार्यपालन अभियंता को संभाग में राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अम्बिकापुर-पत्थलगांव एवं मनेन्द्रगढ़ रोड का सुधार कार्य शीघ्रता से कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग की सयुंक्त टीम बनाकर कर मानक से अधिक लोडिंग कर परिवहन करने वाले गाड़ियों पर कड़ी कार्यवाही कर प्रतिदिन की रिपोर्ट आईजी एवं कमिश्नर कार्यालय को अवगत कराएं । इसके साथ ही अवैध रेत, कोयला एवं गिट्टी खनन की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार अनुमति प्राप्त घाटों से ही रेत का परिवहन होनी चाहिए। जहां भी अवैध उत्खनन एवं परिवहन हो रहा है उस पर कार्यवाही करें।
कमिश्नर ने अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत इन समुदाय के लोगों से संबंधित मामलों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जल्द निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि एट्रोसिटी मामले के निराकरण में तेजी लाते हुए पीडित को मुआवजा राशि का भुगतान भी कराने के निर्देश दिए। सुश्री किण्डो ने धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि संभाग के कई जिले अन्य राज्यों की सीमा से लगा हुआ है जिससे अन्य राज्यों से धान का अवैध परिवहन होने की आशंका है। उन्होने झारखण्ड, उडिसा, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के सीमा पर निगरानी रखने के लिए चेकपोस्ट बनाने के निर्देश दिए।
पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने कहा कि पुलिस और परिवहन विभाग को आपसी समन्वय स्थापित कर काम करना होगा ताकि ओवर लोडिंग और अवैध परिवहन पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने एससी, एसटी, एट्रोसिटी मामलों के निराकरण में तेजी लाने हेतु राजस्व विभाग द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाने अभियान चलाने कहा।
बैठक में कलेक्टर जशपुर महादेव कावरे, कलेक्टर कोरिया एसएन राठोर, कलेक्टर सूरजपुर रणवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सरगुजा टी.आर कोशिमा, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा, पुलिस अधीक्षक कोरिया सी.एम. सिंह, पुलिस अधीक्षक बालाजी राव, डिप्टी कमिश्नर सुश्री संतन देवी जांगड़े, महावीर राम सहित परिवहन एवं लोक निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button