सांसद के स्वागत में लगे “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे, वायरल हुआ वीडियो.. देखें वीडियो

ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक फंड (AIUDF) के मुखिया और लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल के स्वागत में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं, जिसका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. असम के सिलचर हवाई अड्डे पर बदरुद्दीन अजमल के स्वागत में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं।
इस वीडियो को वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक उपध्याय ने अपनें ट्विटर हैंडल पर शेयर करके सेकुलरिज्म पर निशाना साधा है, पत्रकार ने अपनें ट्वीट में लिखा है, असम के MP बदरुद्दीन अजमल के स्वागत में लगे “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे। इस देश मे सेक्युलर ताकतें इस तरह से मजबूत की जाती हैं!
वहीँ आचार्य विक्रमादित्य ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, बदरुद्दीन अजमल का स्वागत करने के लिए भीड़ द्वारा असम के सिलचर हवाई अड्डे पर “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाये गए। ऐसे लोग क्यों हैं भारत की सदन में, कोई जवाब देगा? आचार्य ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को टैग करके अजमल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
असम के धुबरी से AIUDF के सांसद बदरुद्दीन अजमल इससे पहले कई विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रह चुके हैं। मार्च 2020 में आते हैं, जब बदरुद्दीन अजमल और तरुण गोगोई हाथ में हाथ डालकर विधानसभा से बाहर आए। मौका था एआईयूडीएफ और कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार और वरिष्ठ पत्रकार अजीत कुमार भुयन के राज्यसभा के नामांकन का। अजीत कुमार भुयन आखिर में चुनाव जीत गए। इस गठबंधन का यह नतीजा रहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव के लिए एआईयूडीएफ और कांग्रेस का गठबंधन होने वाला है और जल्द ही इसका ऐलान भी होने वाला है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई के खिलाफ एआईयूडीएफ ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा। आखिर में गौरव गोगोई कलियाबोर सीट से चुनाव जीत गए। हालांकि, पहले भी ऐसे गठबंधन को लेकर चर्चा हुई है लेकिन कोई आधिकारिक समझौता नहीं हो पाया है। कांग्रेस के नेता रिपुन बोरा ने कहा है कि उनकी पार्टी बीजेपी के खिलाफ एख मोर्चा बनाने के लिए लेफ्ट और एआईयूडीएफ के साथ आने की अपील की है।