अम्बिकापुर

अंबिकापुर : अवैध पटाखा फैक्टरी पर पुलिस का छापा , लाखों के पटाखे जप्त

हिंद शिखर न्यूज़  अंबिकापुर/  दीपावली के त्योहार को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, इस दौरान पटाखों का अवैध कारोबार भी तेजी से फल-फूल रहा है,  अंबिकापुर  के कई इलाकों में चोरी छीपे रूप से पटाखे बनाने  एवं भंडारण का कारोबार जोरों पर है . पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में फटाका के अवैध निर्माण एवं भंडारण पर कार्यवाही करने के दिशा निर्देश प्राप्त होने पर उक्त कार्रवाई को करने हेतु दिनांक 1.11.2020 रविवार को कार्यवाही हेतु विशेष टीम अंबिकापुर तथा पुलिस चौकी मणिपुर प्रभारी ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में सउनि वीरेंद्र कुजुर प्र0आर0  प्रवीण राठौर आरक्षक सियम्बर दास एवं आरक्षक  सुनील कुमार रवाना होकर ग्राम कुंडला सिटी अंबिकापुर भिट्टी कला झूमर पारा के कब्जे से अवैध रूप से फटाका निर्माण करते आरोपी को अपराध क्रमांक 00/2020 धारा 286 भादवि एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1984 की धारा 9(ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है

पुलिस के अनुसार सोरा 75 बोरी प्रत्येक में 50 किलोग्राम भरा हुआ, गंधक 35 पुरी प्रत्येक में 50 किलोग्राम भरा हुआ, सिल्वर रंग में एलुमिनियम पाउडर 04 ड्रम ब्रेक में 40 किलोग्राम एवं एकदम खुला हुआ 20 किलोग्राम भरा हुआ, बड़ा वाला सुतली में बंधा फटाखा 04 कार्टून प्रत्येक मे 54 डब्बा एवं एक डिब्बे में 10 पीस एवं आठ प्लास्टिक की बोरी में सुतली से बंधा हुआ मीडियम फटाका प्रत्येक बोरी में 300 नग, दो गुलाबी कार्टून में भरा हुआ बारूद की बत्ती करीब 3000 पीस, टॉप टाइगर का खुला रेपर तीन पैकेट, सुतली 10 बोरी खाली कवर टॉप टाइगर का डब्बा छपा हुआ, हाइड्रो बम्ब 11 प्लास्टिक बोरी में प्रत्येक बोरी में 700 नग, पन्नी पैकेट कुल 6000 पन्नी पीस,टॉप ऑफ़ चुट-पुट पटाखा 07 प्लास्टिक बोरी में प्रत्येक मैच 68 पीस भरा हुआ बरामद किया जिसकी किमत 1,53,000 रु0 बतायी गई ।
संपूर्ण कार्रवाई में टीम अंबिकापुर एवं चौकी मणिपुर प्रभारी ओम प्रकाश यादव के हमराह में सउनि वीरेंद्र कुजुर, प्र0आर0 71प्रवीण राठौर आरक्षक 681 सियम्बर दास एवं आरक्षक 786 सुनील कुमार शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button