टाइगर पॉइंट मे पीएचई इंजीनियर की मौत के मामले मे पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बढ़ाई पुलिस की उलझने…
हिंद शिखर न्यूज़ अंबिकापुर/ </strong अंबिकापुर गत 10 अक्टूबर को कोरिया जिले मे पीएचई में कार्यरत इंजीनियर के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे चिकित्सकों द्वारा मौत का कारण पॉलीट्रोमा(अधिक चोट लगने से मौत होना)बताया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पुलिस की उलझन बढ़ गई है क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि अभियंता की मौत किन परिस्थितियों में हुई थी यह हत्या है अथवा आत्महत्या , ज्ञात हो की रायगढ़ स्थित अपने घर जाने के लिए निकले पीएच इंजीनियर का शव टाइगर पॉइंट में चट्टानों के बीच मिला था पूछताछ में इंजीनियर के ड्राइवर ने पुलिस को बताया था की 8 अक्टूबर को वह इंजीनियर विजय मिंज को उनके घर रायगढ़ जाने के लिए लेकर निकला था मैनपाट के टाइगर पॉइंट पहुंचने पर इंजीनियर ने ड्राइवर को वापस जाने के लिए कहा और 2 दिनों के बाद 10 अक्टूबर को टाइगर पॉइंट के नीचे चट्टानों के बीच विजय मिंज का शव चट्टानों के बीच फंसा मिला था। शव की शिनाख्त अजिरिमा में रहने वाली मृतक की पत्नी की बहन ने की थी। सूचना मिलने के बाद इंजीनियर की पत्नी परिवार सहित अंबिकापुर आकर आई जी को ज्ञापन सौंपकर हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच की मांग की थी। इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस उलझाने बढ़ गई हैं क्योंकि रिपोर्ट में हत्या का कारण पॉलीट्रोमा (अधिक चोट लगना) तो बताया गया है लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या किन परिस्थितियों में हुई थी