मैनपाट मे धान खरीदी को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन , बीजेपी ने राजपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
महेश यादव ,हिंद शिखर न्यूज़ मैनपाट / धान खरीदी को लेकर किसानों के वादे किए हुए पूरा करने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मैनपाट तहसील के सामने 1 दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया दौरान धान खरीदी को 1 नवंबर के जाने का मांग रखते हुए किसानों का रकबा काटे जाने के विरोध के जाने के दौरान मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल सभा संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार ने किसानों से छलावा किया गया है धान खरीदी का काम भाजपा शासनकाल की तरह किया जाना चाहिए कांग्रेस सरकार ने झूठे वादे गंगाजल लेकर कसम खाने वाले अपना वादा पूरा करें किसानों के खेतों में जाकर गिरदावरी किया जा रहा है किसानों का रकबा कम किया जा रहा है जोकि किसान चिंतित हैं पुराना बोनस बकाया है उसको जल्द देने का काम करें केंद्र सरकार जो बिल ला रही है इतिहासिक बिल है किसानों के लिए हितेषी सरकार मोदी जी ने लाया है जो कि किसानों के हित में है ईस दैरान उपस्थित सांसद प्रतिनिधि श्री जमुना यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष रजनीश पांडे सरजू यादव अनिल सिंह भगत सिंह पैकरा कुंज बिहारी गुप्ता सुदर्शन स्वामी प्रभु यादव पप्पू यादव आरडी चौहान अंकित गुप्ता मनोज यादव कुंज राम भगत कमलेश यादव शंकर यादव शिव भूषण सोनवानी रामेश्वर यादव बालेश्वर यादव।