यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, यात्रा करने से पहले जरूर पढ़ लें खबर
विनोद शुक्ला ब्यूरो चीफ हिंद शिखर न्यूज़ कोरबा /कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के बाद ट्रेन के पहिए रुक गए थे. लेकिन अब धीरे-धीरे ट्रेनें पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार हो गए हैं. आज एक अक्टूबर से रेलवे कई ट्रेनों का परिचालन करने जा रही है.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग भोपाल के बीच ट्रेन संख्या 02853/ 02854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग सुपरफास्ट स्पेशल का परिचालन करेगी. यह ट्रेन विभिन्न श्रेणी के 23 कोचों के साथ चलेगी. त्योहारी सीजन में रोजाना चलने वाली इस ट्रेन को काफी सुविधाजनक माना जा रहा है.
यह ट्रेन दुर्ग स्टेशन से शाम 6.20 बजे रवाना होकर 7 बजे रायपुर स्टेशन, रात 8.50 बजे बिलासपुर और कटनी के रास्ते होते हुए अगले दिन भोपाल सुबह 10. 30 बजे पहुंचेगी. भोपाल से गाड़ी संख्या 02854 दो अक्टूबर से प्रतिदिन दोपहर 3.40 बजे रवाना होकर अगले दिन बिलासपुर सुबह 5.05 बजे, रायपुर 7 बजे और दुर्ग स्टेशन 7.55 बजे पहुंचेगी.
इसके अलावा ट्रेन संख्या 08425- 08426 भुवनेश्वर-दुर्ग-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 02843 02844 खुर्दा रोड-अहमदाबाद- खुर्दा रोड स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 08405- 08406 भुवनेश्वर-अहमदाबाद-भुवनेश्वर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और गाड़ी संख्या 02973- 02974 गांधीधाम-खुर्दा रोड-गाधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 1 अक्टूबर से पुरी स्टेशन तक चलेंगी.