अंबिकापुर बनारस रोड स्थित शनि मंदिर के समीप आबकारी विभाग की दबिश भारी मात्रा में देशी शराब जप्त

दीपक कश्यप, हिंदी शिखर न्यूज़ अंबिकापुर- बनारस चौक स्थित शनि मंदिर के आसपास भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर आज कलेक्टर संजीव झा के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक रंजीत गुप्ता द्वारा शनि मंदिर के आसपास के घरों में सुबह दबिश दी गई जिसमें चंद्रिका उरांव के कब्जे से 45 लीटर महुआ शराब एवं टीलू चौहान के कब्जे से 7 लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में रिमांड हेतु पेश किया गया.. जहां से माननीय न्यायालय द्वारा दोनों आरोपियों को जेल दाखिल का आदेश दिया गया. हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक जय प्रकाश चौबे गिरजा शंकर शुक्ला रमेश दुबे अनिल गुप्ता अशोक गुप्ता श्यामसुंदर पैकरा कमलेश्वर राजवाड़े जयनंदन राजवाड़े एवं ज्योति मिंज उपस्थित रहे।।