छात्रों ने घर में बैठ कर दी परीक्षा , अब कॉपी जमा करने में लग रहे हैं तीन घंटे, डाकघर में भारी भीड़ से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा, क्या कहते हैं गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी के कुलसचिव…देखें वीडियो
पवन गुप्ता , हिंद शिखर न्यूज़ अंबिकापुर- संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में ओपन बुक प्रणाली से हुए यूजी एवं पीजी फाइनल ईयर की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए अंबिकापुर के मुख्य डाकघर में छात्रों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है भीड़ अधिक होने से छात्रों को अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करने में 3 से 4 घंटे लाइन में लगना पड़ रहा है। वही मुख्य डाकघर में जगह कम होने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है कोरोना संक्रमण के समय यह स्थिति छात्रों के लिए काफी खतरनाक है।
ज्ञात हो कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण यूजी एवं पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली से हो रही है जिसमें प्रश्नपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट साइट से डाउनलोड कर प्रश्नों को हल करके परीक्षा समाप्ति के 7 दिन के अंदर मुख्य उत्तर पुस्तिक डाक के माध्यम से छात्रों को महाविद्यालय अथवा परीक्षा केंद्र में भेजना है। किंतु डाकघर में छात्रों की भारी भीड़ के कारण कोरोना से संबंधित सुरक्षा मानको का ध्यान नहीं रखा जा रहा है छात्र छात्राओं के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है
इन सभी समस्याओं के संबंध में हिदं शिखर की टीम ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनोद एक्का से बात करने पर कहा कि-:
” उत्तर पुस्तिका जमा करने से संबंधित दिशा निर्देश हैं यूजीसी द्वारा जारी किया गया है उसी गाइडलाइन के आधार पर छात्रों से उत्तर पुस्तिकाएं जमा करवायी जा रही है। उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करना अनिवार्य है। डाक घर में भारी भीड़ को देखते हुए कोरियर के माध्यम से उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इससे मुख्य डाकघर में भीड़ को कम किया जा सकता है।”
डाकघर में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न किए जाने के संबंध मे मुख्य डाकपाल डी के जायसवाल ने कहा कि
“सभी छात्र छात्राओं को निर्देश दिए गये हैं की 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करें किंतु छात्र छात्राओं के द्वारा यह सभी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है कई बार तो विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है।छात्र-छात्राओं के भारी भीड़ को देखते हुए मुख्य डाकपाल के द्वारा प्रशासन को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई है और सुरक्षा की मांग की गई है।”
छात्रों को भारी भीड़ और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन क्या समाधान निकलती है यह आने वाला समय बताएगा।