अम्बिकापुर
कमलेश्वरपुर पुलिस द्वारा लगाया गया चलित थाना

महेश यादव हिंद शिखर समाचार मैनपाट – पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत थाना कमलेश्वरपुर के पथराई ग्राम में कमलेश्वरपुर पुलिस द्वारा चलित थाना लगाया गया जिसमें थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगों को साइबर ठगी एटीएम फ्रॉड चिटफंड बाल विवाह दहेज प्रथा टोनही प्रताड़ना यातायात नियम नियम महिला घरेलू हिंसा गांव हत्या व तस्करी मानव तस्करी बाल श्रम अधिनियम एसटी एससी एक्ट पास्को एक्ट करो ना समय में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई इस दौरान कुंजलता बोय उपसरपंच पिंकी यादव एसआई धीरेंद्र दुबे अमित टोप्पो मकरध्वज सिंह मनोरथ यादव ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे