कलेक्टर एवं एसपी ने लिया कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंधों के पालन का जायजा, सख्ती से नियमो का पालन कराने के निर्देश लॉक डाउन के पहले दिन ही सड़कों पर छाया सन्नाटा

अम्बिकापुर कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने अधिकारियों के साथ नगर निगम अम्बिकापुर क्षेत्र में घोषित कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया और प्रतिबंधों के अनुपालन का जायजा लिया। उन्होंने नगर के प्रमुख चौक चौराहों के साथ ही अंतर जिला सीमाओं का निरीक्षण किया और चाक चौबन्ध व्यवस्था के साथ चुस्त निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नियमो के पालन में बिल्कुल ढिलाई न बरतें, अकारण बाहर निकलने वाले तथा नियम का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना वसूलें। नगर निगम अम्बिकापुर में लॉक डाउन के पहले दिन ही प्रशासन सख्त रहा और लोगो के द्वारा भी सहयोग किया गया जिससे शांति बनी रही। सड़को में सन्नाटा पसरा रहा।
सबसे पहले गांधी नगर थाना अंतर्गत कालीघाट बैरियर का निरीक्षण किया गया। यहां बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों से पूछ-ताछ कर रजिस्टर का अवलोकन किया गया । बैरियर में रेडियम पट्टी लगाने के निर्देश दिए गए। इसके बाद चठीरमा बैरियर, सरगवां बैरियर, साँड़बार बैरियर तथा खरसिया नाका का भी निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ कुलदीप शर्मा, सहायक कलेक्टर विश्वदीप, नगर निगम आयुक्त हरेश मण्डावी, एसडीएम अजय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।