अम्बिकापुर
एनएचएम के काम पर नही लौटने वालों पर आज होगी बर्खास्तगी की कार्यवाही, प्रशासन का अल्टीमेटम, 160 हड़ताली कर्मचारी काम पर लौटे

अम्बिकापुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया है कि सरगुजा जिले के एनएचएम के संविदा हड़ताली 470 अधिकारी एवं कर्मचारियों में से 160 लोगो ने हड़ताल छोड़कर कार्यालय आ गए हैं और अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हड़ताल में गए शेष कर्मियों पर 23 सितम्बर को बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर के एनएचएम के संविदा अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा संविलियन की मांग को लेकर 19 सितम्बर से हड़ताल पर चले गए हैं। कोविड 19 महामारी संकट को देखते हुए इनकी सेवा को अत्यावश्यक सेवा के तहत प्रसाशन द्वारा 24 घंटे में वापस लौटने तथा वापस नही लौटने पर बर्खास्तगी की कार्यवाही करने नोटिस दिया गया था।