निजी स्कूल छोड़ने वाले छात्रों को सरकारी स्कूलों में मिलेगा प्रवेश, सीएम के निर्देश पर डीपीआई ने सभी कलेक्टर व डीईओ को जारी किए आदेश

रायपुर। प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते निजी स्कूल छोड़ने वाले छात्रों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि कोरोना महामारी के चलते किसी भी छात्र की पढ़ाई में कोई व्यवधान नहीं होना चाहिए। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए कहा है कि ऐसे समाचार आ रहे है कि अनेक विद्यार्थी महामारी के समय विभिन्न कारणों से निजी स्कूलों को छोड़ रहे हैं।
संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि इस बात का प्रयास करना आवश्यक है कि किसी भी विद्यार्थी की शिक्षा में व्यवधान न हो। इसके लिए प्रत्येक निजी स्कूल से ऐसे विद्यार्थियों की सूची प्राप्त