कुनकुरी/नारायणपुर-अविभाजित मध्यप्रदेश के समय निर्मित एरिगेशन विभाग का रेस्ट हाउस इस समय जर्जर हो चुका है,जिसका मरम्मत कार्य विधायक यूडी मिंज के पहल से विभाग ने शुरू कराया था,लेकिन मरम्मत कार्य अधूरा छोड़ देने से विधायक यूडी मिंज नाराज हैं,यह नाराजगी उस समय दिखी जब वे ओचक निरीक्षण के लिए रेस्ट हाउस पहुंचे जहां मरम्मत कार्य कई महीनों से बंद पड़े होने की जानकारी मिली और वहीँ से एरिगेशन अधिकारी को फोन कर सोमवार को निर्माण स्थल में मौजूद होने का निर्देश दे दिया।
ज्ञात हो की नारायणपुर से सटे ग्राम पंचायत रानीकोम्बो में लगबजग 45 साल पूर्व अविभाजित मध्यप्रदेश के समय मे सिचाई विभाग ने अपना एक रेस्ट हाउस का निर्माण किया था। बेने डेम सिचाई परियोजना का निर्माण किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने के लिए बेने से नारायणपुर रानीकोम्बो तक ओर बेने से केराडीह तक नहर का निर्माण कराये जाने के प्रोजेक्ट के दौरान यहाँ मध्यप्रदेश कांग्रेस सरकार के उस समय के संसदीय सचिव रहे रानीकोम्बो निवासी लक्ष्मण राम भगत के आदेश पर रेस्ट हाउस का निर्माण कराया गया था।नहर निर्माण के कुछ वर्षों के बाद ही इस रेस्ट हाउस में उस समय प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के अलावा स्टेट संभाग व जिला स्तर के प्रशासनिक अधिकारी दौरे के दौरान यंहा रुक कर विश्राम कर चुके हैं। समय बीतता गया परन्तु रेस्ट हाउस का देख रेख के अभाव में यह जीर्ण शीर्ण होने लगा और देखते देखते यह खंडर का रूप लेने लगा। वर्तमान में क्षेत्र में कांग्रेस विधायक और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी।कुनकुरी विधायक यूडी मिंज को ग्रामीणों ने इस रेस्ट हाउस की स्थिति से अवगत कराया,जिसके बाद वे स्वयं यहाँ आकर इसका मुआयना किया एवं जशपुर के सिचाई विभाग के ई ई से बात कर जीर्णोद्धार करने की बात कहा था।जिसके बाद विभाग के द्वारा मरम्मत कार्य प्रारंभ करते हुवे दिवालो का फिनिसिंग,किचन रम,बाथ रूम,नीचे का फर्स,दरवाजा लगाना व छत का मरम्मत किये जाने का कार्य करना था।जो विभाग ने कुछ पूर्व शुरू भी किया,इस कार्य का जायजा लेने विधायक रविवार को रेस्ट हाउस पहुंचे लेकिन सिर्फ छत के मरम्मत कार्य पूरा होने व अन्य मरम्मत कार्य न किये जाने की स्थिति देख भड़क उठे।जिसके बाद उन्होंने एरिगेशन विभाग के ई ई से तत्काल फोन पर संपर्क कर निर्माण स्थल पर सोमवार को मौजूद होने का निर्देश दिया और मरम्मत कार्य के संबंध में उचित चर्चा करते हुवे उनके निर्देशों का पालन करने का बात कहा।