छत्तीसगढ़ स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट को मिली राष्ट्रीय मान्यता.. बारहवीं कक्षा के बाद भी छात्र ले सकेंगे प्रवेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आइएचएम) को राष्ट्रीय होटल प्रबंध एवं कैटरिंग टेक्नॉलॉजी परिषद (एनसीएचएमसीटी) ने मान्यता दे दी है। इससे राज्य में वर्ष 2006 शुरू हुए आइएचएम के डिग्रीधारियों को अब देश-विदेश के विभिन्न संस्थानों में मान्यता मिल सकेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू संस्थान को मान्यता दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे।
अफसरों के अनुसार एनसीएचएमसीटी ने राज्य की आइएचएम को काउंसलिंग लिस्ट में भी शामिल कर लिया है। बीएससी, हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन, डिप्लोमा इन फूड प्रॉडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस, डिप्लोमा इन हाउस कीपिंग ऑपरेशन्स, बीएससी पास, स्नातक विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा जेईई में उत्तीर्ण होने के बाद, हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन में प्रवेश के लिए एनसीएचएम द्वारा सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग प्रारंभ कर दी गई है। इसके अतिरिक्त 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को डिप्लोमा कोर्स के लिए सीधे प्रवेश की सुविधा भी उपलब्ध है।
पर्यटन बोर्ड की प्रबंध संचालक व आइएचएम की प्राचार्य इफ्फत आरा ने बताया कि शिक्षण सत्र 2020-21 में अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से क्लासेस शुरू हो जाएंगी। संस्थान के संचालन के लिए गवर्निंग बॉडी का गठन हो चुका है। गवर्निंग बाडी के चेयरमेन पर्यटन सचिव अन्बलगन पी. ने बताया कि छत्तीसगढ़ में होटल एवं हॉस्पिटिलिटी सेक्टर में मानव संसाधनों की कमी को पूरा करने के लिए आइएचएम को मान्यता मिलना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।