सरगुजा जिले में पिछले 24 घंटे में 46 कोरोना पॉजिटिव …अब तक कोरोना से 9 की मौत

अंबिकापुर- सरगुजा जिले में बीते 24 घंटे में 46 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें आज 35 तथा कल देर रात 11 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज चिताबाहार 2, कतकालो 1, बतौली 2, बरगी डिह 1, गांधीनगर 4, सुभाष नगर 1, भगवानपुर 1, कंपनी बाजार 3, मनेंद्रगढ़ रोड 1, अंबिकापुर से 6, चोपड़ा पारा 1, दत्ता कॉलोनी 2, आईटीआई कॉलोनी 1, केदारपुर 1, बंगाली पारा 1, बनारस रोड 1, ब्रम्ह रोड 1, बौरीपारा 2, एसबीआई मुख्य शाखा 1, नवानगर 1, नमना कला 1 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं तथा कल धौरपुर 2, सदर रोड 1, ब्रम्ह रोड 1, लखनपुर 4, मेडिकल कॉलेज 1, गहिरा गुरु आश्रम के पास 2 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। वर्तमान में सरगुजा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 444 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।