8 करोड़ की लागत से बना स्टॉप डेम चढ़ा भ्रष्टाचार के भेंंट, जगह-जगह से हुआ क्षतिग्रस्त..देखें वीडियो

सरगुजा जिले के दूरस्थ क्षेत्र में बने करोड़ों की मिनी स्टॉप डेम और नहर ग्रामीण और किसानों के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है क्योंकि इस नहर और डैम की उपयोगिता जिस उद्देश्य बनाई गई थी वह सार्थक नहीं हो सकी कई चरणों में बना नहर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई जगह-जगह से नहर टूट चुके हैं पूरी तरह से बनी हुई नहर जर्जर हो गई है दरअसल लखनपुर विकासखंड के दूरस्थ इलाके के ग्राम पटकुरा में जल संसाधन विभाग के द्वारा करीब 8 करोड़ की लागत से मिनी स्टॉप डैम का निर्माण करें 4 साल पूर्व किया गया वही करीब 10 किलोमीटर नहर का भी निर्माण कई चरणों में विभाग के ठेकेदार द्वारा पूर्ण किया गया जिसके बाद नहर जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है ऐसे में करोड़ों की लागत से बनी नहर व स्टॉप डेम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि गुणवत्ता विहीन बनी नहर उपयोगिता हीन है नहर का लेबल भी ठीक नहीं है जिससे पानी पूरी तरह से नहर में नहीं चल पाता है ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा गरीब किसानों को भुगतना पड़ रहा है जो नहर से सिंचाई के भरोसे हैं ग्रामीणों का कहना है कि पटकुरा ग्राम पंचायत में बना मिनी स्टॉप डेम औचित्य हीन गया है खेतों के पास बनाया गया मिनी स्टॉप डैम में पानी ठहरता नहीं है ना ही उसे बांधने की कोशिश की जाती है क्योंकि अगर मिनी स्टॉप डेम में पानी रोका जाए तो डैम टूट जाएगा बहरहाल करोड़ की लागत से बने मिनी स्टॉप डेम व नहर का लाभ स्थानीय किसानों को नहीं मिल पा रहा है ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है