वर्दी की मर्यादा भूल शासकीय वाहन से पहुंचे शराब लेने.. वर्दी में होने का हवाला दे सेल्समैन ने शराब देने से किया इनकार.. देखें वीडियो
अंबिकापुर- वन विभाग के कर्मचारी अपनी वर्दी की मर्यादा को भूलकर शासकीय वाहन का दुरुपयोग करते हुए शराब खरीदने के लिए शराब दुकान पहुंच गए ।
वर्दी में शराब खरीदने पहुचा देख आसपास के लोगों के लिए वह कौतूहल का दृश्य मन गया कुछ समय तक शराब दुकान से शराब मांगते रहे लेकिन शराब लेने पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों को शराब नहीं मिली। दरअसल गंगापुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान
में बीती रात शासकीय वाहन में वन विभाग के 2 कर्मचारी वर्दी पहने हुए वहां पहुंचे और शराब खरीदने के लिए सेल्समैन से शराब मांगने लगे कई बार शराब मांगने पर सेल्समैन द्वारा शराब नहीं दिया गया सेल्समैन द्वारा यह कहकर लौटा दिया की वर्दी पहने हुए शराब नहीं मिलेगी तब दोनों वन विभाग के कर्मचारी वहां से बगैर शराब लिए बैरंग लौट गए लेकिन इस नजारे से यह तो स्पष्ट हो गया कि उन कर्मचारियों ने वर्दी की मर्यादा को नहीं समझा शायद इसीलिए वे बेधड़क अंग्रेजी शराब दुकान शराब खरीदने पहुंच गए।