कुंवरपुर नर्सरी के समीप अज्ञात शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस अमला वाहनों में लगा रहा इश्तेहार
लखनपुर – लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग के कुंवरपुर के पास विगत कुछ माह पूर्व अज्ञात शव मिला था जिसका सीना था आज तक नहीं होने पाने के कारण पुलिस द्वारा वाहनों पर पोस्टर पंपलेट लगवा रही है और उसकी शिनाख्त की कोशिश एवं पतासाजी की है।
लखनपुर थाना क्षेत्र दिनांक 12 अक्टूबर 2019 को अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग ग्राम कुंवरपुर इतवार साय खेत एवं शमशान के बगल में एक अज्ञात शव मिला था जिसमें जॉकी कंपनी का जांगिया पहना हुआ था और उसका उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है शव का शिनाख्त के लिए लखनपुर थाना प्रभारी मनोज प्रजापति एवं मामला की जांच कर रहे राकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त अज्ञात शव का शिनाख्त काफी दिनों से किया जा रहा है एवं पतासाजी की जा रही है कि उक्त अज्ञात शव के परिजनों की पतासाजी हो सके इसी तारतम्य चार पहिया वाहनों ट्रक बस सहित अन्य वाहनों में भी इसका पोस्टर पंपलेट बनवा कर चस्पा कराया जा रहा है जिससे उस अज्ञात शव के शिनाख्त हो सके।
उक्त मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर अभी तक विवेचना की जा रही है।